प्रॉपर्टी मार्केट में हर तरफ तेजी देखने को
मिल रही है। खास तौर पर मेट्रो सिटी में प्रॉपर्टी के दाम आसमान पर पहुंच
गए हैं। रियल एस्टेट सर्विस फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट कुछ ऐसा
ही बयां करती है। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में न सिर्फ घरों के दाम बल्कि
कमर्शियल प्रॉपर्टी के किराए भी आसमान पर हैं। इसके अलावा दिल्ली में रिटेल
मार्केट का इलाका सबसे महंगा है।
रिपोर्ट
के मुताबिक पिछले एक साल में मुंबई की दुकानों का किराया सबसे ज्यादा
महंगा हुआ है। यहां प्रॉपर्टी खरीदना तो दूर किराए पर लेना भी सपना बनता जा
रहा है। कुशमैन वेकफील्ड की रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी के दामों में
मुंबई का पहला, कोलकाता का पांचवां और चेन्नई का दसवां स्थान है।
वहीं दिल्ली का खान मार्केट भारत का सबसे महंगा रिटेल इलाका है। मुंबई के
कोलाबा में 75 फीसदी, पार्क स्ट्रीट कोलकाता में 54 फीसदी और खादर निवास
खान चेन्नई में प्रॉपर्टी के दाम 37 फीसदी बढ़ गए हैं।
No comments:
Post a Comment