Thursday, November 8, 2012

टीवी बिग बॉस 6: मनमोहक मिंक की वाइल्ड कार्ड एंट्री

टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 6 में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करनेवाली अभिनेत्री मिंक बरार का कहना है कि बिग बॉस का घर काफी नीरस है और वह उसमें जोश और रंग भर देंगी। बिग बॉस के घर में प्रवेश से पहले मिंक ने बताया, घर में हर कोई बहुत अच्छा है, लेकिन थोड़ा नीरस है। मैं थोड़े मनोरंजन और शरारतों से घर में उमंग, जोश और रंग भर दूंगी।

No comments:

Post a Comment