साल 2014 के पहले होने जा रहे सबसे बड़े
कैबिनेट फैरबदल की तैयारी शुरू हो चुकी है। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ
पर इसी सिलसिले में अहम बैठक बुलाई गई है जिसमें सोनिया पार्टी के तमाम
नेताओं के साथ साथ सहयोगियों के साथ भी इसपर बात कर रही हैं। बता दें कि
टीएमसी के मुकुल रॉय की विदाई के बाद सीपी जोशी को पहले ही रेलवे का
अतिरिक्त भार दे दिया गया है लेकिन अब यूपीए मंत्रीमंडल से कई मंत्रियों की
छुट्टी हो सकती है। इनमें सुबोधकांत सहाय का नाम भी लिया जा रहा है।
माना
जा रहा है कि पुराने लोगों को भी फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जा
सकता है। इस मंत्रिमंडल में 15 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है जिसमें
मनीष तिवारी, तारिक अनवर, फिल्म स्टार चिरंजीवी का भी नाम है। जिनमें अगाथा
संगमा के स्थान पर एनसीपी का कोटा भरने के लिए तारिक अनवर के नाम पर मुहर
लग सकती है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि आगामी 28 सितंबर को कैबिनेट में
फेरबदल होना तय है।
राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल से
कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य और दीपा दासमुंशी, महाराष्ट्र से
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरुदास कामत और विलासराव मुठेमवार, आईपीएल विवाद के
बाद 2009 में कैबिनेट से बाहर किए गए केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरुर,
राहुल गांधी की करीबी मीनाक्षी नटराजन, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी को
पद दिया जा सकता है।
कैबिनेट
फेरबदल में जिन मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है उनमें कोल
ब्लॉक आवंटन घोटाले के बाद घेरे में आए सुबोध कांत सहाय, राष्ट्रपति चुनाव
में पिता पीए संगमा के एनसीपी से अलग होने पर उनका साथ दे चुकीं अगाथा
संगमा शामिल हैं। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल के भविष्य पर भी
प्रश्नचिह्न लगा हुआ है। इसके साथ ही मुकुल वासनिक, बेनी प्रसाद वर्मा पर
भी गाज गिर सकती है।
प्रधानमंत्री
ऐसे मंत्रियों का बोझ कम करने के पक्षधर बताए जा रहे हैं जिनके ऊपर एक से
अधिक मंत्रालयों की जिम्मेदारी है। इनमें कपिल सिब्बल (मानव संसाधन विकास
मंत्रालय, टेलीकॉम), वीरप्पा मोइली (पावर, कॉरपोरेट अफेयर्स), सलमान
खुर्शीद (लॉ, जस्टिस और माइनॉरिटी अफेयर्स), आनंद शर्मा (कॉमर्स,
टैक्सटाइल्स), व्यालर रवि (ओवरसीज अफेयर्स, साइंस एंड टैक्नोलॉजी, माइक्रो
स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज), पवन बंसल (संसदीय कार्यमंत्री, जल
संसाधन), सीपी जोशी (रेल मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग) शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment