Monday, September 24, 2012

मधुबनी: शिक्षकों ने नीतीश को दिखाई चप्पल







सुशासन का नारा लगाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज मधुबनी में लोगों ने चप्पल दिखाई। नीतीश रविवार को अधिकार यात्रा के दौरान मधुबनी में थे। यहां एक कार्यक्रम के दौरान अस्थाई शिक्षक हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री को चप्पल भी दिखा दी।

ये देखकर सूबे के मुखिया को भी ताव आ गया। मंच से ही उन्होंने कहा कि मैं अभी गुस्सा नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर कोई फैसला ले लिया तो मुश्किल आ जाएगी। यानि इशारों-ही इशारों में नीतीश ने शिक्षकों को शांत रहने की धमकी भी दे डाली।
अस्थाई शिक्षक नीतीश की सभा में इस मांग पर हंगामा कर रहे थे कि उनको भी स्थाई किया जाए। समान वेतनमान दिए जाएं। इस पर नीतीश ने शिक्षकों से कहा कि वो वॉटसन मैदान से बाहर चले जाए। उन्होंने कहा कि हम गुस्साएंगे नहीं, हम अगर फैसला ले लें तो दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को लेकर उनको आलोचना झेलना पड़ा है।

No comments:

Post a Comment