साल
2014 आम चुनाव से पहले छवि सुधारने की कोशिश में जुटी कांग्रेस पार्टी इस
बैठक में कैबिनेट फेरबदल से लेकर हाल ही के आर्थिक सुधारों के बाद सरकार की
दिशा तय कर सकती है। डीजल कीमत में बढ़ोतरी, सब्सिडी के तहत मिलने वाले
सिलेंडरों की सीमा तय किए जाने और रिटेल में एफडीआई जैसे मुद्दों पर चौतरफा
घिरी सरकार को आज अपना भविष्य भी तय करना होगा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की
बैठक सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई।
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही है इस
अहम बैठक में लंबे वक्त से तेलंगाना राज्य की मांग पर चल रहे आंदोलन का हल
भी निकाला जा सकता है। टीआरएस चीफ के चंद्रशेखर राव इसी सिलसिले में
दिल्ली के अंदर ही डेरा जमाकर केंद्र से फैसले की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली की राजनीति के भी बैठक में छाए रहने की संभावना
है।
बैठक
में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बड़े रोल को लेकर भी बात किए जाने की
संभावना है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में
प्रधानमंत्री के अलावा जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, ऑस्कर फर्नांडीस, शीला
दीक्षित, गुलाम नबीं आजाद, राहुल गांधी एके एंटनी के साथ साथ तमाम नेता
मौजूद हैं।
No comments:
Post a Comment