Monday, September 24, 2012

शादी महज औपचारिकता, हनीमून तो कई बार..: करीना

भले ही बेबो शादी की बात नहीं करती हैं, लेकिन शादी से पहले हनीमून के बारे में बेबो बिंदास बोल बोलती हैं। शादी के बाद लोगबाग एक बार हनीमून पर जाते हैं। लेकिन बॉलीवुड की ‘हीरोइन’ शादी के पहले ही सैफ के साथ 249 बार हनीमून मना चुकी हैं। और अक्टूबर में शादी के बाद करीना, सैफ के साथ 250वें हनीमून पर दिसंबर में जाएंगी।
इसे कबूलने में बेबो ने एक पल की देरी नहीं की। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में करीना ने साफ साफ कहा कि हम वैसे ही पहले बहुत बार हनीमून पर जा चुके हैं। मेरे दोस्त अर्जुन कपूर जो बोनी कपूर के बेटे हैं। उन्होंने मुझे बताया कि अगर मैं सैफ के साथ छुट्टियों पर गई तो वो मेरा 250वां हनीमून होगा। क्या फर्क पड़ता है हम तो दिसंबर में फिर से दिसंबर महीने में हनीमून पर जा ही रहे हैं। 
सैफ के साथ करीना पिछले पांच साल से रह रही हैं। दोनों इसी साल अक्टूबर में शादी भी करने वाले हैं। और करीना इस बात को लेकर भी काफी खुश हैं। मालूम हो कि करीना ने हाल ही में ये बयान दिया था कि उनकी और सैफ की शादी काफी पहले हो चुकी है और अक्टूबर में तो बस कानून वो पति पत्नी बन जाएंगे। 
करीना के मुताबिक सैफ और वो तो तकरीबन पांच साल से एक साथ रह रहे हैं। अपना घर भी खरीद लिया है और अपने मन मुताबिक डिजाइन भी करवा लिया है। ऐसे में इस शादी से हमारी जिंदगी में कुछ बदलने वाला नहीं है। 

No comments:

Post a Comment