Thursday, September 13, 2012

रूस के कामचात्का में विमान हादसे में 10 की मौत

मास्को। रूस के सुदूर पूर्वी कामचत्का प्रायद्वीप में बुधवार को एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार जांचकर्ताओं ने बताया कि दो इंजन वाले अंतोनोव एन-28 विमान में 12 यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थें। उन्होंने क्षेत्रीय राजधानी पेत्रोपावलोवस्क-कामचतस्की से उड़ान भरी थी।
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उतरने से कुछ समय पहले विमान का ट्रैफिक कंट्रोल से रेडियो सम्पर्क टूट गया था। कामचत्का के स्पेशल प्रोग्राम मंत्री सर्गेई खाबानोव ने कहा कि पायलट आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे तभी विमान पालाना से 10 किलोमीटर दूर वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

No comments:

Post a Comment