सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि अप्रैल-जुलाई 2012 की अवधि में उसने 48 करोड़ रुपये का नकदी आधिक्य बनाया है और उसका शुद्ध नुकसान घटा है। पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी का नकदी घाटा 586 करोड़ रुपये था।
कम्पनी
के विमान बेड़े में पहले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान शामिल किए जाने के
कार्यक्रम के मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि 2007 में
विलय के बाद पहली बार एयर इंडिया ने अप्रैल-जुलाई में 48 करोड़ रुपये का
नकदी आधिक्य बनाया है। एयर इंडिया का शुद्ध घाटा अप्रैल-जुलाई 2012 अवधि
में 557 करोड़ कम दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment