Tuesday, September 11, 2012

बढ़ सकते हैं डीज़ल-एलपीजी के दाम















 
 लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में पचास से सौ रुपये और डीजल के दाम पर में चार से पांच रुपये बढ़ोतरी का सुझाव दिया है.
शाम को 5 बजे कैबिनेट की विशेष समिति की एक बैठक होने जा रही है जिसमें इसका फैसला लिया जा सकता है. हालांकि पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा है कि मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की जानी है.
दरअसल तेल कंपनियां घाटे की दुहाई देते हुए लगातार कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक प्रस्ताव ये भी दिया है कि रियायती दाम पर साल भर में 6 एलपीजी सिलेंडर ही दिए जाएं, यानी 6 से ज्यादा सिलेंडर लेने पर सब्सिडी खत्म कर दी जाए.
फिलहाल सरकार डीजल पर 17 रुपये, केरोसिन तेल पर 32 रुपये और रसोई गैस पर 347 रुपये की सब्सिडी दे रही है.

No comments:

Post a Comment