आसनसोल-दुर्गापुर
के पुलिस आयुक्त अजय कुमार नंद ने कहा कि हमने 10 लोगों को गिरफ्तार किया
है जिसमें से पांच लोगों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप है। हम लोग पांच से
छह और संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा जहां
हम उनकी हिरासत मांगेंगे।
सभी आरोपी प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं
जहां पर मार्क्सेवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का मुखपत्र गणशक्ति समेत
कई बांग्लाभाषी अखबार छपते हैं। नंद ने कहा कि सभी आरोपियों को रातभर चले
अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया और ये सभी संविदा पर थे और इनका किसी भी
समाचार पत्र से कोई सम्बंध नहीं है।
आसनसोल
में पैथोलोजिकल लेबोरेटरी चलाने वाली एक महिला को सुबह कुछ लोगों ने उठा
लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। महिला के पति के विरोध करने पर
बलात्कारियों ने उसके साथ मारपीट की। नंद ने कहा कि महिला की चिकित्सा जांच
कराई गई है जिसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
No comments:
Post a Comment