Thursday, September 13, 2012

इंटरनेट पर पर्सनल इंफोर्मेशन शेयर करने से पहले इसे पढ़ें

साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ रक्षित टंडन ने इन्टरनेट साइट पर व्यक्तिगत जानकारियां शेयर करने से पहले सुरक्षा उपाय को जरूरी बताते हुए कहा कि सोशल साइट्स के बढ़ते चलन और कामकाज में ऑनलाइन होने की आवश्यकता के चलते इन्टरनेट की साइट्स पर व्यक्गित डेटा फीड कर देने से साइबर क्राइम तेजी से बढ़ा है।
टंडन आज मीडिया सेंटर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा शुरू की गई विचार गोष्ठी श्रृंखला मंथन के तत्वावधन में साइबर सिक्योरिटी और आपकी सुरक्षा विषय पर आयोजित पहली विचार गोष्ठी में बोल रहे थे।
 उन्होंने कहा कि इन्टरनेट का इस्तेमाल अब दैनिक जीवन की सबसे जरूरी आवश्यकता होती जा रही है। ऐसे में विभिन्न प्रकार की साइट्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां शेयर करने से पहले चाहे ई-मेल हो या कोई अन्य साइट, उसके सिक्योरिटी सिस्टम को समझना और उसी के अनुरूप पासवर्ड डेटा आदि को सुरक्षित रखना चाहिए।

No comments:

Post a Comment