Thursday, September 13, 2012

मंत्री की गाड़ी रोकी तो गार्ड ने ट्रैफिक कांस्टेबल को धुना

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री ताज मोउनुद्दीन की गाड़ी रोकना ट्र्रैफिक पुलिस के सिपाही को भारी पड़ा। मंत्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने सड़क पर ही उसकी धुनाई कर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं खुद मोउनुद्दीन में कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है और ना ही वो इस घटना के चश्मदीद हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि दो फोर्स के लोग सड़क पर एक-दूसरे से लड़ पड़ें। मुझे नहीं पता वहां पर क्या हुआ, कानून को अपना काम करने दीजिए।
राज्य सरकार ने ट्रैफिक पुलिसवाले की पिटाई के मामले में मंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने मंगलवार सुबह इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि घटना में शामिल सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। मैंने इस मामले में कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की है।


दरअसल सोमवार को राज्य के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री ताज मोउनुद्दीन की गाड़ी जब श्रीनगर के लाल चौक के पास रेडलाइट क्रॉस कर रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मोहनलाल ने उसे रोकने की कोशिश की। मंत्री की गाड़ी रोके जाने पर उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद मोहनलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाद में मोहनलाल ने बताया कि मैंने उनसे कहा कि नियम सबके लिए हैं, यहां पर तो मुख्यमंत्री भी रुकते हैं। लेकिन जब मैं उनसे बात करने लगा तो उन्होंने मेरे साथ तैनात मेरे जूनियर की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद मंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने बंदूक की बट से मेरी आंख पर वार कर मुझे जख्मी कर दिया।

No comments:

Post a Comment