बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी शाखाओं की बढ़ती संख्या के साथ ही कर्मचारियों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए अगले चार साल में 22,000 नए कर्मचारियों की भर्ती करना चाहता है। बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमडी माल्या ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि अगले तीन से चार साल में हम हर साल लगभग 5,500 नए कर्मचारियों की भर्ती करेंगे।
माल्या
तमिलनाडु और केरल के लिए जोनल कार्यालय शहर में एक शाखा और छह एटीएम
केंद्रों को उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। माल्या ने कहा कि अगले कुछ
सालों में बड़ी संख्या में कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। उन्होंने
कहा कि अगले कुछ साल तक हर साल लगभग 3,500 कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे।
माल्या ने बताया कि मौजूदा कारोबारी साल के आखिर तक देश और विदेश में बैंक
की 500 नई शाखाएं और एटीएम केंद्र खुलेंगे। अभी बैंक की शाखाओं की संख्या
4,000 और एटीएम केंद्रों की संख्या 2,000 है।
No comments:
Post a Comment