Thursday, September 27, 2012

रामदेव का बेसन और सरसों का तेल, लैब टेस्ट में फेल

योग गुरु बाबा रामदेव एक और मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनका दिव्य योग मंदिर जिन प्रोडक्ट को अपना उत्पाद बनाकर बेच रहा है उनमें से कई दरअसल कहीं और बन रहे हैं और बाबा का दिव्य योग मंदिर सिर्फ उसपर अपनी पैकिंग कर जनता को गुमराह कर रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट में ये धांधली उजागर हुई है और अब मंदिर को नोटिस जारी कर उससे तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
गौरतलब है कि 16 अगस्त को दादूबाग कनखल स्थित दिव्य योग मंदिर में खाद्य विभाग की टीम पहुंची। नगर निगम क्षेत्र के फूड सेफ्टी अफसर के नेतृत्व में टीम ने आरोग्य सरसों के तेल, बेसन, नमक, काली मिर्च, जैम और शहद के चार-चार सैंपल भरे। सील किए नमूनों को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित विभाग की लैब में भेजा।

No comments:

Post a Comment