मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने अचानक उनके घर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया।
सचिन
ने रविवार सुबह सोशल नेटवर्किंग साइटों फेसबुक और टिवटर पर लारा के साथ
अपनी फोटो भी अपलोड की। उन्होंने टिवटर पर लारा के बारे में लिखा कि देखिए,
मेरे घर कौन आया। एक अद्भुत खिलाड़ी और एक बहुत अच्छा दोस्त। सचिन के
संन्यास पर चर्चा करते हुए लारा ने हाल ही में कहा था कि वह दो साल और
क्रिकेट खेल सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सचिन के खराब
प्रदर्शन के बाद उनके संन्यास पर चर्चा एक बार फिर गर्मा गई है।
लारा ने इस बारे में कहा था कि मैं जानता हूं कि वह ट्वेंटी-20 क्रिकेट से
पहले ही संन्यास ले चुके हैं। मुझे इस बारे में पक्की तौर पर नहीं पता कि
वह अभी वनडे खेल रहे हैं या नहीं लेकिन वह एक, दो साल और टेस्ट क्रिकेट खेल
सकते हैं। लारा ने कहा कि मुझे लगता है कि सचिन ने बेहतरीन काम किया है।
उन्होंने 15 या 16 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया और वह अब भी खेल
रहे हैं। उन्होंने मुझसे एक या दो साल पहले खेलना शुरू किया था और मेरे
संन्यास लेने के पांच साल बाद भी वह खेल रहे हैं। वह लाजवाब खिलाड़ी हैं।
No comments:
Post a Comment