Thursday, September 13, 2012

बोली बिपाशा, कोई भी दूसरी बिपाशा नहीं बन सकता

बॉलीवुड में भले ही आए दिन नए चेहरे प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अभिनेत्री बिपाशा बसु फिल्म उद्योग में अपनी जगह को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। उनका कहना है कि कोई भी बिपाशा नहीं बन सकती।
बिपाशा ने एफएम रेडियो चैनल 'ओए! 104.8' पर कहा कि केवल एक ही बिपाशा, कैटरीना कैफ और करीना कपूर है। कोई भी दूसरा बिपाशा, कैटरीना और करीना नहीं बन सकती। आप अपनी पहचान के साथ जीते हैं।





बीते शुक्रवार को प्रदर्शित बिपाशा की फिल्म 'राज 3' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं अभिनेत्री जल्द ही अपनी दूसरी फिटनेस डीवीडी भी लांच करने वाली हैं। 

No comments:

Post a Comment