Thursday, September 13, 2012

AI विमान अपहरण कांड में शामिल आतंकी गिरफ्तार






भारतीय विमान एयर इंडिया IC-814 को अगवा करके कंधार ले जाने और अपहरण व आतंकवादी हमलों की कई अन्य घटनाओं के सिलसिले में वांछित आतंकवादी मेहराज-उद-दीन डांड को जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मेहराज की लम्बे समय से तलाश थी। यह जानकारी एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी।

मेहराज-उद-दीन उर्फ जावेद नाम का ये संदिग्ध आतंकी कश्मीर का ही रहने वाला है और युनाइटेड जेहाद काउन्सिल का फंड ऑर्गेनाइजर है। लश्कर का सक्रिय मिलिटेंट रह चुका मेहराज-उद-दीन 1992 में कश्मीर से पाकिस्तान गया था और ये मौलाना मसूद अजहर का दायां हाथ भी रह चुका है। यह बुधवार देर रात ही नेपाल के रास्ते जम्मू पहुंचा था। पुलिस को पहले ही मेहराजुद्दीन के आने की खुफिया जानकारी मिल चुकी थी। 
भारत व कई अन्य देशों में हुई आतंकवादी घटनाओं में उसका हाथ होने का संदेह है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मेहराज को बुधवार रात जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात स्थान से गिरफ्तार किया गया।
खबर है कि मेहराजुद्दीन लश्कर में नई भर्तियां करने के लिए भारत आया था। विमान अपहरण कांड के बाद वह नेपाल के रास्ते पाक चला गया था जिसके बाद पुनः उसने नेपाल में अपना ठिकाना बनाया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी 1993 से ही कई घटनाओं को ऑपरेट कर रहा था। फिलहाल वह नेपाल में हिंदू नाम के साथ रह रहा था, जहां उसने शादी भी की थी।
गौरतलब है कि 24 दिसम्बर, 1999 को पांच पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एयर इंडिया के एक विमान का अपहरण कर लिया था और उसे कंधार ले जाने से पहले अमृतसर, लाहौर और दुबई के तीन अलग-अलग हवाईअड्डों पर उतारने के लिए दबाव बनाया था। विमान में उस वक्त उड़ान संख्या आईसी-814 में 176 यात्री सवार थे। दुबई में अपहर्ताओं ने विमान में सवार रुपिन कत्याल नाम के यात्री की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।
बंधकों को मुक्त कराने के लिए आतंकवादियों की रिहाई की गई थी। विमान को एक हफ्ते तक विमान कंधार में खड़ा रहना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment