Saturday, September 1, 2012

बादल ने अमेरिकी अदालत से 90 दिनों की मोहलत मांगी

अमेरिका की एक अदालत के समन का जवाब देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपने खिलाफ दायर मानवाधिकार उल्लंघन के मामले का बचाव करने के लिए 90 दिनों की अतिरिक्त मोहलत मांगी है।
सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने अपनी कानूनी याचिका में बादल पर उन पुलिस अफसरों का बचाव करने का आरोप लगाया है, जो पंजाब में सिख समुदाय के खिलाफ प्रताड़ना, हत्याएं और मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार रहे हैं।
मालूम हो कि एसएफजे की शिकायत पर विस्कॉन्सिन पूर्वी जिले की जिला अदालत ने बादल के खिलाफ आठ अगस्त को समन जारी किया था। बादल उस समय एक व्यापारी की बेटी के विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए विस्कॉन्सिन के निजी दौरे पर थे।

No comments:

Post a Comment