वाशिंगटन। पेटेंट की लड़ाई में एप्पल ने
सैमसंग के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की है। कैलीफोर्निया के एक संघीय जूरी
ने सैमसंग को एप्पल के कई पेटेंट्स के सायास उल्लंघन का दोषी पाया और
क्षतिपूर्ति के रूप में एप्पल को एक अरब डॉलर से अधिक की धनराशि का भुगतान
करने का आदेश दिया।
सीएनएन के अनुसार, जूरी ने
शुक्रवार को अपने फैसले में सैमसंग के दावे पर उसे कोई भी धनराशि प्रदान
करने का आदेश नहीं दिया, जिसके तहत उसने एप्पल पर अपने कुछ पेटेंट्स के
उल्लंघन के आरोप लगाए थे।
एप्पल ने जहां यह संदेश देने के लिए कि चोरी
अच्छी बात नहीं है, न्यायालय की प्रशंसा की, वहीं सैमसंग ने कहा कि इस
फैसले को अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए एक नुकसान के रूप में देखा जाना चाहिए।
एप्पल ने एक बयान में कहा कि सुनवाई के दौरान पेश किए गए सबूत यह दर्शाते
हैं कि हमें जितना पता था, सैमसंग की चोरी उससे कहीं अधिक गम्भीर थी।
सैमसंग
ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इससे चंद विकल्प, अल्प नवाचार, और
सम्भावित ऊंची कीमतों की स्थिति बनेगी। एप्पल ने क्षतिपूर्ति के रूप में
2.7 अरब डॉलर का दावा किया था। उसने कहा था कि सैमसंग ने नेक्सस एस 4जी और
एस-2 सहित अपने कई उपकरणों के लिए उसके आईपैड और आईफोन की डिजाइनों और
सॉफ्टवेयर की चोरी की।
इसके
जवाब में सैमसंग ने एप्पल पर अपने पांच पेटेंट्स का उल्लंघन करने का दावा
किया था और क्षतिपूर्ति के रूप में 51.90 करोड़ डॉलर की मांग की थी।
No comments:
Post a Comment