लंदन। नर हाथी गा सकते हैं, लेकिन उनकी ध्वनि बहुत कम
होती है, जिसे इंसान नहीं सुन सकता। इस संगीतमय ध्वनि का इस्तेमाल वे अपने
साथियों को ढूंढ़ने तथा एकजुट करने में करते हैं। साइंस पत्रिका में
प्रकाशित शोध के अनुसार, इस बेहद धीमी आवाज के साथ हाथी करीब 10 किलोमीटर
की दूरी तक एक-दूसरे से संवाद करते हैं।
शोधकर्ताओं
के अनुसार, हाथियों की यह ध्वनि 20 हट्र्ज की होती है, जो इंसान के गाने
के लिए सामान्य नहीं है, लेकिन दोनों समान तरीके से यह ध्वनि उत्पन्न करते
हैं। जब कोई इंसान गाता है तो कंठ से निकलकर ध्वनि हवा के माध्यम से
प्रसारित होती है
No comments:
Post a Comment