Saturday, August 25, 2012

10,000 रुपये से कम के टॉप 5 बजट एंड्रॉयड टैबलेट

नई दिल्ली। यहां प्रस्तुत हैं टैबलेट खरीदने के लिए मौजूद कुछ सबसे बेहतरीन ऑफर।
कुछ समय से, भारतीय बाजारों में बड़े और छोटे निर्माताओं द्वारा बजट के अनुकूल एंड्रॉयड टैबलेट्स की जैसे बाढ़ ही आ गई है। यद्यपि यह कम कीमत वाली डिवाइसें है, इनमें से कई टैबलेट्स अपने पर खर्च हुई हर पैसे की पूरी कीमत वसूल करवाते हैं।
तो अगर आप भी बजट टैबलेट लेना चाहते हैं, तो यहां पेश हैं 10,000 रुपये से कम कीमत वाले ऑनलाइन उपलब्ध बजट टैबलेट सौदे जो पूरी तरह से पैसा वसूल करवाएंगे। यहां उल्लेखित कीमतें भारत के विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स पर उपलब्ध कीमतों के लगभग बराबर ही हैं।
आइबेरी ऑक्स एएक्स02
हालांकि, आइबेरी ऑक्स एएक्स02 के बाजार में उतरने में कुछ देरी जरूर हुई है लेकिन इसकी किफायती कीमत और फीचर्स से भरपूर प्रोडक्ट्स के चलते, इसे कुछ ही महीनों में बहुत प्रसिद्धि मिल गई है।
आइबेरी ऑक्स एएक्स02 आइब्लैकबेरी का अभी तक का पहला एंड्रॉयड आइसीएस वाला डिवाइस है और कंपनी ने इसके द्वारा अपने लक्ष्य भेद लिया है। आइबेरी ऑक्स एएक्स02 में 800 गुणा 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 7इंच का केपिसिटिव टच स्क्रीन है। डिसप्ले पांच पाइंट मल्टी टच इनपुट पर कार्य करता है इसलिए यह पिंच-टू-जूम प्रक्रिया को सपोर्ट करता है।
इसमें कोर्टेक्स ए8 आर्चिटेक्चर आधारित 1एमएचजेड का प्रोसेसर और बेहतरीन दृश्य क्षमता के लिए डेडिकेटिड डुअल कोर माली ग्राफिक्स प्रोसेसर है। इसमें 1जीबी की डीडीआर2 रैम है जो आइसीएस पर एप्पस चलाने के लिए पर्याप्त है इसकी 4जीबी की इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडीएचसी कार्ड्स की सहायता से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
डाटा कनेक्टिविटी के लिए, आइबेरी ऑक्स एएक्स02 में यूएसबी डोंगल की सहायता से वाइफाइ और 3जी कनेक्शन का विकल्प है। इस टैबलेट में एचडीएमआई पोर्ट भी है जिसके द्वारा यूजर्स टैबलेट को टीवी से जोड़ सकते हैं। यह एंड्रॉयड टैबलेट घूमते फिरते हुए भी शानदार मनोरंजन के लिए विविध प्रकार के संगीत और वीडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है।
इसमें वीडियो चैट के लिए एक ङ्कजीन् (0.3 मेगापिक्सल) फ्रंट फेसिंग कैमरा है जबकि इसके 3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से आप, वीडियो भी बना सकते हैं।
एचसीएल मी टैब यू1 (7,490 रुपये)
मी टैब के 7 इंच डिसप्ले आधारित टैबलेट में नवीनत्तम एंड्रॉयड 4.0 आईस क्रीम सैंडविच या आइसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम है। डिसप्ले के 800&480 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 5 पाइंट केपेसिटिव टच इनपुट सिस्टम भी है। इस टैबलेट में 1जीएचजेड आर्म कार्टेक्स ए8 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। हालांकि रैम पर्याप्त मात्रा में है फिर भी डिवाइस का यूजर इंटरफेस हल्का हो जाता है और यह एप्पलीकेशन्स शुरू करने समय धीमा हो जाता है। टैबलेट में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वॉयस चैट करने में शानदार है लेकिन इसमें रियर कैमरा नहीं है। साथ ही इसे दमदार बनाने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी है, 3जी कनेक्टिविटी के प्रयोग के लिए डाटा और सेल्युलर डोंगल का उपयोग किया जा सकता है।
टैबलेट में एंड्रॉयड मार्केट (जिसे अब गूगल प्ले स्टोर के नाम से जाना जाता है) के लिए एक्सेस नहीं है इसलिए यूजर्स को एंड्रॉयड एप्पलीकेशन्स ऑनलाइन नहीं मिल सकेंगी। इसकी जगह, कंपनी ने एचसीएल मी एप्प स्टोर के लिए डिवाइस एक्सेस दिया है जहां से यूजर्स एप्पलीकेशन्स डाउनलोड कर सकते हैं जिनमें से मी टैब पर काम करने के लिए सावधानी से चुन कर ऑप्टिमाइज्ड किया जा सकता है।
7,999 रुपये की कीमत वाले एचसीएल मी टैब यू1 के साथ भारत की प्रमुख आइटी दिग्गज कंपनी एचसीएल 1 वर्ष की वारंटी और तकनीकी सहायता देती है। हालांकि यह टैबलेट इनफीबीम पर 7,490 रुपये में उपलब्ध है जहां डिवाइस के साथ कैरी पाउच और क्लियरट्रिप वाउचर भी मिलेगा।
लावा ई टैब जेड7एच (5,499 रुपये)
लावा ई टैब जेड7एच लावा मोबाइल्स का पहला एंड्रॉयड 4.0 आधारित टैबलेट है। इस डिवाइस में 800 गुणा 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन सहित 7 इंच का केपिसिटिव टचस्क्रीन है। इसमें1.2 जीएचजेड का प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इसमें सिर्फ फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा और डॉन्गल की सहायता से 3जी सपोर्ट है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी भी लगी है।
लावा ई टैब में 14 ई-बुक्स हैं, जिनकी कीमत 4,000 रुपये है, लेकिन यह टाटा मैक्ग्रा हिल द्वारा मुफ्त दी गई हैं। इस टैबलेट द्वारा हंगामा.कॉम से 1,250 रुपये का कॉन्टेंट मुफ्त एक्सेस किया जा सकता है जिसमें छह फिल्में और बहुत सारा संगीत शामिल है।
लावा ने टाटा फोटोन (टाटा डोकोमो) के साथ करार किया है जिसके बाद टाटा फोटोन+ (टाटा फोटोन+) डोंगल 750 रुपये में उपलब्ध है जिसमें पहले महीने में 6जीक्च मुफ्त डाटा और इसके बाद किसी भी अनलिमिटेड पैक पर 12 महीने तक हर महीने 100 रुपये की छूट शामिल है। देखा जाए तो यह टैबलेट बजट कीमत पर तो है ही लेकिन इसके साथ मनोरंजन के लिए बहुत से मुफ्त उपहार भी मिल रहे हैं।
यह टैबलेट फ्लिपकार्ट.कॉम पर 5,499 रुपये में सभी मुफ्त उपहारों सहित उपलब्ध है इसके साथ ही फ्री होम डिलीवरी सहित 30 दिन का मनी बैक ऑफर भी है।
इंटेक्स आईटैब (8,399 रुपये)
इस साल के मार्च में लांच हुए इंटेक्स के आईटैब को बहुत लोगों ने पसंद किया।
टैबलेट पुराने एंड्रॉयड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अपडेटेड एडोबी फ्लैश प्लेयर 11 के साथ आता है। आईटैब 1 गीगाहर्ट्ज के कोर्टेक्स ए8 आर्केटेक्चर आधारित प्रोसेसर से संचालित है जिसको 1 जीबी की डीडीआर3 रैम सपोर्ट करती है। इसमें 8 इंची कैपेसिटिव फाइव प्वाइंट टच स्क्रीन डिसप्ले है जो कि यूजर आसानी से सभी अंगुलियों से जूम इन और आउट की सुविधा देता है। 360 डिग्री का जी-सेंसर फीचर इसको डिसप्ले आधारित बनाता है, यह इस पर निर्भर करता है कि यूजर इसको कैसे रखता है।
इंटेक्स आईटैब में 8 जीबी की मेमोरी क्षमता है जिसको 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह अपने पूरे आकार के यूएसबी पोर्ट की सहायता से 100 जीबी की बाहरी हार्ड डिस्क को सपोर्ट करता है। इंटेक्स आईटैब 5000 एमएएच की बैटरी से संचालित है, जो कि कंपनी के दावे के अनुसार 5-6 घंटे (वाईफाई के साथ) का बैकअप देती है। ।
कनेक्टिविटी विकल्प जिसमें इन-बिल्ट वाईफाई सपोर्ट शामिल है। कोई भी डोंगल की सहायता से 3जी नेटवर्क को भी चुनकर कनेक्ट रह सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा है तथा विडियो कॉल्स के लिए बिल्ट इन मिक के साथ 3.5 मिमी का ऑडियो जैक आउट लगा है। इंटेक्स आईटैब 8,399 रुपये में इनफीम पर फ्री होम डिलवरी के साथ मौजूद है।

No comments:

Post a Comment