किरण
बेदी ने कहा कि मेरा सिर्फ इतना कहना है कि हमें सिर्फ एक पार्टी पर फोकस
करना चाहिए जो पावर में हो। बाद में बाकी पार्टियों के खिलाफ जाना चाहिए
लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये महज मतभिन्नता है जो अरविंद केजरीवाल के अपनी
पार्टी का ऐलान करने के बाद ठीक हो जाएंगे क्योंकि ये साफ हो जाएगा कि कौन
किस तरफ जा रहा है।
कोयला आवंटन घोटाले पर किरण बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इसकी
जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफ़ा देना चाहिए। हमने अनशन के वक्त भी मांग
की थी की SIT गठित हो लेकिन तब कोई पार्टी हमारे साथ नहीं थी।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने रविवार को पीएम, सोनिया और गडकरी के घर का घेराव
किया था। इससे किरण बेदी सहमत नहीं थीं। उन्होंने कहा था कि बीजेपी अध्यक्ष
नितिन गडकरी के घर के घेराव की जरूरत नहीं है। लेकिन अरविंद का कहना है कि
कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक जैसी हैं। इस मतभेद पर अन्ना ने भी साफ कर
दिया था कि वो किरण से पूछेंगे कि आखिर वो घेराव में शामिल क्यों नहीं
हुईं?
No comments:
Post a Comment