Tuesday, August 28, 2012

नीतीश का सुशासन! बिहार के 70 लाख घरों में शौचालय नहीं

बिहार में गरीब परिवारों के लाखों लोग अभी भी शौचालय के बिना गुजारा कर रहे हैं, क्योंकि राज्य सरकार उनके घरों में यह सुविधा मुहैया कराने में विफल रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी सोमवार को दी।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के ताजा आंकड़ों से पता चला है कि खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 70.57 लाख से अधिक घरों में शौचालय नहीं हैं। पीएचईडी के एक अधिकारी ने कहा, "सरकार का लक्ष्य इस वर्ष राज्य में 10.1 लाख परिवारों को शौचालय की सुविधा मुहैया कराने का है। लेकिन पिछले महीने तक केवल 41,13,545 घरों में ही यह सुविधा मुहैया कराई जा सकी।"
बिहार के पीएचईडी मंत्री चंद्र मोहन राय ने बताया कि यह कठोर सत्य है कि बिहार में गरीब लोगों को शौचालय की सुविधा नहीं मिल पाई है, जिस कारण उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने कहा, "राज्य सरकार सभी परिवारों को शौचालय मुहैया कराने के लिए कार्य कर रही है।"

No comments:

Post a Comment