न्यूयॉर्क। एलियंस और यूएफओ हमेशा से कौतूहल
और शोध का विषय रहे हैं। पांच अगस्त को मंगल ग्रह पर भेजे गए नासा के
क्यूरियोसिटी रोवर ने कुछ ऐसी तस्वीरें भेजी हैं जिनसे ये यूएफओ एक बार फिर
चर्चा का विषय बन गए हैं। मंगल की सतह गेल क्रैटर पर पहुंचने के कुछ देर
बाद ही क्यूरियोसिटी रोवर ने एक ऐसी तस्वीर भेजी जिसमें मंगल के आकाश में
धूल भरी आंधी की तरह की चीज दिखाई दे रही है लेकिन ठीक इस तस्वीर के 45
मिनट बाद भेजी गई क्यूरियोसिटी की तस्वीर से वे धब्बे गायब थे।
हफिंग्टनपोस्ट
डॉट कॉम के अनुसार, यूएफओ को पहचानने वाले लोगों का दावा है कि ये धब्बे
दरअसल एलियंस (दूसरे ग्रह के वासी) के अंतरिक्षयान (यूएफओ) हैं जो अंतरिक्ष
में मानव के कदमों पर नजर रख रहे हैं। क्यूरियोसिटी ने इसके अलावा मंगल
ग्रह के आकाश में एक घूमती हुई सफेद रोशनी की भी तस्वीर भेजी है। यह रोशनी
अभी तक कौतूहल और रिसर्च का विषय बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment