Monday, August 27, 2012

पीएम राजा परवेज अशरफ मामला 18 सितंबर तक स्थगित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ् अली जरदारी के खिलाफ् स्विस रिश्वतखोरी मामले में जांच शुरु करने के लिये स्विस अधिकारियों को पत्र लिखने से इंकार करने वाले नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ् को आज न्यायालय की अवमानना मामले में सर्वोच्च न्यायालय तलब किया गया जहां इस मामले को 18 सितंबर तक के लिये स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ, कारण बताओ नोटिस का सामना करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में पेश हुए थे।
कोर्ट ने अशरफ को चेताते हुये कहा कि सिर्फ अदालत में पेश हो जाने से ही कोर्ट की अवमानना की सजा से नहीं बचा जा सकता बल्कि इसके लिये कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करना बेहद आवश्यक है। कोर्ट ने इस मामले पर दोबारा सुनवाई के लिये 18 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।

No comments:

Post a Comment