इस
बार कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है। एक तरफ जहां
उन्होंने बकायादा अपने सांसदों की बैठक कर उन्हें विपक्ष के हमले का जवाब
जवाबी हमले से देने को कहा। वहीं उन्होंने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से भी
बात की।
लोकसभा 11 बजे शुरू होने वाली थी। तभी
सोनिया अपने सीट से उठकर आईं और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की सीट पर जाकर
उनसे बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बीजेपी जो दोनों सदनों में
हंगामा कर रही है उस पर मुलायम का मन जानना चाहा। मुलायम का यही जवाब था कि
संसद इस तरह से ठप नहीं होनी चाहिए, ये गैरवाजिब है। इसके बाद सोनिया ने
उनका शुक्रिया कहा और वापस अपनी सीट पर आ गईं।
जानकार
मान रहे हैं कि ये सोनिया की बीजेपी के खिलाफ जवाबी लामबंदी की कोशिश है।
गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले कहा था कि हमने मुलायम से भी कोल मुद्दे पर
समर्थन के लिए बात की है। हालांकि मुलायम इस बात से बाद में बैकआउट कर गए
थे। इस मायने में ये मुलाकात अहम मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment