Saturday, August 25, 2012

कभी-कभी गलती भी आपकी किस्मत चमका जाती है

 

बॉस्टन। कभी-कभी गलती भी आपकी किस्मत कैसे चमका जाती है, इसका जीता-जागता उदाहरण अमेरिका के दक्षिणी बॉस्टन शहर में देखने को मिला। एक खबर के मुताबिक, दक्षिणी बॉस्टन के रहने वाले एक मेसाचुसेट्स लॉटरी खिलाड़ी ने एक गेम में 1 मिलियन डॉलर जीते हैं और वो भी तब जब वो उसे खेलना ही नहीं चाहता था।
यूएसएटूडे डॉट कॉम के अनुसार, दक्षिणी बॉस्टन के टॉन्टन इलाके के रहने वाले लॉटरी खिलाड़ी रिचर्ड ब्रॉउन ने सोमवार की सुबह एक गैस स्टेशन पर बेची जा रही ‘ब्लू आइस 7’ गेम की टिकट मांगी, लेकिन काम से परेशान स्टेशन मैनेजर ने उसे पांच डॉलर की ‘सिजलिन 7’ गेम की टिकट थमा दी। ब्रॉउन ने बेमन से टिकट लिया और गेम खेला। किस्मत से उसकी झोली में एक मिलियन डॉलर आ गए।

 

No comments:

Post a Comment