नई दिल्ली। विक्ड लीक वाम्मी नोट 1 गीगाहर्ट्ज के प्रोसेसर, 512 एमबी की
रैम, 8 मेगापिक्सल का पीछे की ओर कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल का आगे की ओर
कैमरा और 32 जीबी तक बढ़ने वाली मेमोरी के साथ आता है।
विक्ड लीक ने बाजार में नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लांच किया है।
वाम्मी नोट नाम का स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा 5
इंच की बड़ी टच स्क्रीन से लैस है। स्मार्टफोन की कीमत 11,000 रुपये है।
फोन की 5 इंची टच स्क्रीन 800 & 480 के पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ
आती है तथा यह एंड्रॉयड आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह 1
गीगाहर्ट्ज के प्रोसेसर से संचालित है तथा 512 एमबी की रैम के साथ आता है
और इसकी मेमोरी को भी माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया
जा सकता है।
वाम्मी नोट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जिसमें फ्लैश के साथ आटो
फोकस और बर्स्ट फीचर के साथ मौजूद है। यह विडियो भी रिकार्ड कर सकता है
तथा इसमें 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।
कनेक्टिविटी के मोर्चे पर, इसमें ब्लुटूथ, वाईफाई और 3जी, टिथरिंग
हॉटस्पाट है तथा यूएसबी पोर्ट व माइक्त्रो कार्ड स्लॉट के साथ आता है।
वाम्मी नोट में जीपीएस, एनालॉग टीवी और एफएम रेडियो भी है।
डिवाइस का आकार 144 & 89 & 12मिमी है तथा इसमें 2,500 एमएएच की
बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे का टॉक टाइम तथा
260 घंटे का स्टैंडबाई देती है। वाम्मी नोट काले और सफेद रंगों में उपलब्ध
है।
वाम्मी नोट 30 अगस्त से विक्ड लीक की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
No comments:
Post a Comment