Saturday, August 25, 2012

एप्पल ने जीता केस, सैमसंग पर जुर्माना

सैन जोस [कैलिफोर्निया]। अमेरिका की एक जूरी ने दुनिया की सबसे बहुमूल्य कंपनी एप्पल के महत्वपूर्ण फीचर्स कॉपी करने के दोष में कोरियाई कंपनी सैमसंग पर एक अरब डॉलर से अधिक [लगभग साढ़े पाच हजार करोड़ रुपये]का हर्जाना लगाया है।
जूरी ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि सैमसंग एप्पल को 1.051 अरब डालर का हर्जाने दे। जूरी ने कहा कि कि सैमसंग ने एपल के कुछ पेटेंट्स का उल्लंघन भी किया है। इस फैसले से स्मार्टफोन बनाने वाली सैमसंग को तगड़ा झटका लगा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की बौद्धिक संपदा के उल्लंघन का आरोप लगाया था।
नौ सदस्यीय जूरी ने कैलिफोर्निया के सैन जोस फेडरल कोर्ट में करीब कई सवालों पर विचार किया। जूरी ने फैसले में कहा कि सैमसंग के कई उपकरणों में एप्पल के सॉफ्टवेयर और डिजाइन पेटेंट्स का उल्लंघन हुआ है। जूरी ने सैमसंग के उस दावे को खारिज कर दिया कि एप्पल ने उसके पेटेंट्स का उल्लंघन किया है और उसके हर्जाने की माग को भी ठुकरा दिया है।
इस फैसले के बाद एप्पल अमेरिका में सैमसंग के कुछ उपकरणों के आयात पर पाबंदी की माग भी कर सकता है। आई फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने सैमसंग से 2.5 अरब डॉलर का हर्जाना मागा था। एपल ने सैमसंग पर व्यापारिक नियमों के उल्लंघन के अलावा उसके सात पेटेंट्स की चोरी का भी आरोप लगाया था।
सैमसंग ने इन आरोपों से इंकार किया था। पलटवार करते हुए सैमसंग ने एप्पल से करीब 52 करोड़ डॉलर का हर्जाना मागा और आरोप लगाया कि एपल ने उसके पाच पेटेंट्स का उल्लंघन किया है।

No comments:

Post a Comment