यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
लॉस एंजेलिस ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि मनुष्य के दिमाग में पाए जाने
वाले जीन की संरचना इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि मनुष्य के दिमाग का
विकास का क्रम चिम्पांजी से भिन्न क्यों रहा है? साथ ही मानव दिमाग के जीन
के अध्ययन से ऑटिज्म और सिजोफ्रेनिया जैसी अन्य दिमागी बीमारियों के कारण
को समझा जा सकेगा।
प्रोफेसर डेनियल के अनुसार रिसर्च में पता
चला है कि मानव और चिम्पाजी के दिमागों में अन्तर की वजह सिर्फ उनका अलग
आकार नहीं है जैसा कि वैज्ञानिक अब तक मानते आए हैं बल्कि मुख्य कारण मानव
दिमाग का जटिल विकास क्रम है।
दिमाग
में उपस्थित टिश्यू की मदद से वैज्ञानिक मनुष्य और चिम्पांजियों के
दिमागों में अन्तर के जटिल रहस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment