रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय पर रमजान
के पवित्र महीने में तोप की गर्जना के साथ मुसलमान भाई सहरी और रोजा
इफ्तार करते हैं। यह देश में अपनी तरह की अनूठी परंपरा है।
नवाबों
के शासनकाल में रायसेन में रमजान महीने में तोप की गर्जना के साथ सहरी और
रोजा इफ्तार की परंपरा शुरू हुई थी जो आज भी कायम है। जिला प्रशासन के
मुखिया कलेक्टर द्वारा हर साल रमजान के महीने में तोपे चलाने और उसके लिए
बारूद खरीदने कि लिखित अनुमति मुस्लिम त्यौहार कमेटी को निर्धारित समय के
लिए प्रदान की जाती है।
No comments:
Post a Comment