Saturday, August 25, 2012

फेसबुक कर्मचारियों को एंड्रॉयड के लिए कर रहा बाध्य!

नई दिल्ली। फेसबुक कर्मचारियों को एंड्रॉयड ओेएस तथा एप्लीकेशन को उपयोग करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, ताकि एप्पलीकेशन की क्वालिटी को सुधारा जा सके।
एंड्रॉयड एप्पलीकेशन की क्वालिटी को सुधारने के क्रम में फेसबुक ने अपरंपरागत रणनीति को अपनाया है। अब फेसबुक ने अपने सभी कर्मचारियों को स्मार्टफोन के द्वारा सोशल नेटवर्क को एक्सेस करते समय केवल एंड्रॉयड आधारित डिवाइसों को इस्तेमाल करने के लिए बाध्य किया है।
बिजनेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक, ग्लोबल नेटवर्किंग की विशाल कंपनी के कुछ पूर्व फेसबुक कर्मचारी तथा इन नीतियों से वाकिफ लोगों ने कार्पोरेट हिदायत का खुलासा किया है। ऐसे कर्मचारी जो अभी तक फेसबुक को एक्सेस करने के लिए एप्पल आईओएस आधारित डिवाइस का इस्तेमाल करते थे, उनको सख्त हिदायत दी गई है कि वे केवल एंड्रॉयड आधारित डिवाइसों का इस्तेमाल करें।
कंपनी का विश्वास है कि कर्मचारी जिन समस्यायों का सामना करेंगे, वैसे ही विश्व भर के एंड्रॉयड यूजर्स करते हैं, तब वे महसूस करेंगे और समस्या की ओर पूरे दिल से काम करना शुरू कर देंगे। हालांकि यह असभ्य कदम लगता है, लेकिन अभी तक एप्पीलेकशन की खराब क्वालिटी से जूझ रहे एंड्रॉयड फेसबुक यूजर्स की समस्यायों के समाधान के लिए तर्कसंगत समाधान नजर आता है।

No comments:

Post a Comment