Saturday, August 25, 2012

भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है

बीजिंग। कहावत है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। जी हां, चीन के एक मछुआरे की किस्मत को देखें तो यह कहावत सौ आना सच है। चीन के एक मछुआरे ने फुजियान प्रांत के तट पर पानी में ऐसा जाल बिछाया कि किस्मत उसके जाल में फंस गई और यह किस्मत थी चाइनीज बहाबा मछली। मछुआरे के जाल में लगभग 26.22 लाख रुपये कीमत की बेहद खतरनाक और काफी बड़ी बहाबा मछली जिसे येलो क्रॉकर भी कहा जाता है, फंसी।
टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके ने फुजियान के एक स्थानीय न्यूजपेपर के हवाले बताया कि 176 पाउंड वजन की इस बहाबा मछली को बोली प्रक्रिया में एक मछली व्यापारी ने 3 लाख युआन में खरीदा। बहाबा मछली को पकड़ने वाले मछुआरे का कहना है कि उसे बहाबा सतह पर तैरती हुई दिखी और उसने उसे पकड़ लिया। मछली बिकने के बाद मछुआरे ने कहा कि वो इस पैसे से एक बड़ी नाव खरीदेगा।

No comments:

Post a Comment