पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पलायन के मामले में गठित आयोग का कहना है कि
यहां के हिंदू न तो भारत पलायन कर रहे हैं, न ही देश की नागरिकता का त्याग
कर रहे हैं।
आयोग ने हिंदू लड़कियों के धर्मपरिवर्तन में शामिल लोगों से उनकी पार्टी की सदस्यता वापस लिए जाने की सिफारिश की है।
समाचार पत्र डॉन ने रविवार को एक सूत्र के हवाले से लिखा, '' यह किसी भी
रूप में पलायन नहीं है। भारतीय नागरिकता पाना आसान नहीं। लोग संयुक्त अरब
अमीरात, कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में बस रहे हैं लेकिन वे
अपनी पाकिस्तानी नागरिकता नहीं छोड़ रहे। वह सभी वहां अच्छी नौकरी के लिए गए
हैं।''
बड़ी संख्या में हिंदुओं के पाकिस्तान छोड़ भारत पलायन करने की घटना पर
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक आयोग का गठन किया था। सिंध प्रांत छोड़
चुके इन लोगों का आरोप है कि यहां कानून व्यवस्था की हालत खराब है और
उन्हें डर है कि उनका बलपूर्वक धर्मपरिवर्तन किया जा सकता है।
आयोग ने हिंदू लड़कियों के धर्मपरिवर्तन में शामिल लोगों से उनकी पार्टी की
सदस्यता वापस लिए जाने की सिफारिश की है। आयोग का कहना है कि इनका सम्बंध
सत्ताधारी पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) से हो सकता है और उन्हें
अगले चुनाव में टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।
सूत्र के मुताबिक लड़की के अपहरण के मामले को अदालत में उसके आखिरी बयान दिए जाने तक सही माना जाना चाहिए।
उसने कहा, '' उसे अपने माता-पिता से मिलने दिया जाएगा ताकि वे, उससे बात कर
सके और उसी तरह उसका पति भी उससे मुलाकात करे ताकि अगर यह धर्मपरिवर्तन की
सच्ची घटना है और उसने प्रेम विवाह किया है तो दुनिया को कोई भी ताकत उसे
उसकी इच्छा जाहिर करने से नहीं रोक सकता।''
आयोग का कहना है कि उसके अदालत में पेश होने तक उसे उसके परिवार और पति से दूर रखा जाना चाहिए।
आयोग के सदस्यों के बयान के हवाले से एक सूत्र ने कहा , ''हमें इस मुस्लिम
देश के जिम्मेदार हिंदू नागरिकों के मन में अलग-थलग पड़ जाने की भावना को
समाप्त करने की जरूरत है, इसलिए, उनसे कर देने और कानून के पालन जैसे अन्य
मामले में किसी तरह का पक्षपात नहीं किया जाना चाहिए। उनके द्वारा ऐसे
विषयों पर आवाज उठाए जाने के बावजूद वह खुद को अलग-थलग महसूस करते हैं।''
No comments:
Post a Comment