Monday, August 27, 2012

बजाज पल्सर का नया स्पोर्टी अवतार 'पल्सर 200एनएस’

नई दिल्ली। यंगस्टर्स की सबसे पसंदीदा बाइक ‘बजाज पल्सर’ अब एक नए स्पोर्टी अवतार में बाजार में आई है। नए अवतार में आई ‘बजाज पल्सर 200एनएस’ भारतीय सड़कों पर उतर गई है। बजाज की ये नई बाइक अब देशभर के बाजार में मिलना शुरू भी हो गई है। पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली इंजन के साथ आई बजाज पल्सर 200एनएस की कीमत 99,220 रुपए है।

No comments:

Post a Comment