वाराणसी। सर्पदंश से इंसानों की मौत की खबरें तो आती
रहती हैं लेकिन किसी को डसने के बाद सांप खुद दम तोड़ दे एवं प्रभावित
इंसान जिंदा रहे, यह कौतूहल का विषय बना हुआ है।
कपसेठी
थाना क्षेत्र के सरुलहा गांव में 14 वर्षीय पुष्पा पटेल शौच के लिए सीवान
गई थी। वहां उसे सांप ने डस लिया। किशोरी घबरा गई लेकिन कुछ देर में सांप
छटपटाने लगा। देखते ही देखते उसकी मौत भी हो गई।
No comments:
Post a Comment