Monday, August 27, 2012

इमाम साहब उर्फ हंगल अब नहीं रहे

हंगल का सफर दर्जी से एक्टर तक

हंगल का सफर दर्जी से एक्टर तक

ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में इमाम साहब उर्फ रहीम चाचा का प्रसिद्ध किरदार निभानेवाले बॉलीवुड के वयोवृद्ध अभिनेता अवतार किशन हंगल यानी ए.के. हंगल अब नहीं रहे। उन्होंने रविवार सुबह आशा पारेख अस्पताल में अंतिम सांस ली। सियालकोट (पाकिस्तान) में पैदा हुए हंगल ने अपना अधिकांश बचपन पेशावर में बिताया था। वह एक दर्जी के रूप में बड़े हुए, लेकिन रंगमंच के जरिए उन्होंने अपनी प्यास बुझाई।

No comments:

Post a Comment