नई दिल्ली।कोल ब्लॉक आवंटन में मोटा
माल खाने के बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस बिफर गई है। पार्टी ने कहा कि या
तो बीजेपी अपने इस आरोप को साबित करे या आरोप लगाने वाली नेता प्रतिपक्ष
अपना बयान वापस लें।
कांग्रेस
प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी का आरोप गैरजिम्मेदाराना है। हम
चुनौती देते हैं कि अगर उनके पास कोई प्रमाण है तो उसे सामने लाए वर्ना
अपने बयान को वापस लें। तिवारी ने कहा कि मोटा माल और छोटा माल बीजेपी की
ही संस्कृति है, कांग्रेस की नहीं। इसी छोटे माल के चक्कर में बीजेपी के
पूर्व अध्यक्ष (बंगारू लक्ष्मण) आज जेल के अंदर हैं।
तिवारी ने कहा कि सत्ता पक्ष बहस के लिए
तैयार है जबकि विपक्ष भाग रहा है। दिल्ली में यूपीए को कैग की रिपोर्ट पर
दंड और छत्तीसगढ़ में दोहरा मापदंड, ये नहीं चलेगा। कांग्रेस के एक अन्य
प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि बीजेपी दो और दो को पांच साबित करने की
कोशिश कर रही है। मोटा माल क्या होता है इसे सुषमा जी से बेहतर कोई नहीं
समझ सकता। कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं से उनकी खास निकटता है।
No comments:
Post a Comment