नई दिल्ली:
भारतीय खान-पान में हलवा शायद ऐसा स्वादिष्ट व्यंजन है जिसे खाना सबसे
आसान होता है. लोग हलवा को बड़े चाव से बिना दांत की मदद लिए फटाफट खा लेते
है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जीव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह
घास को पौधों के पत्तों को ऐसे खा रहा हो जैसे कोई इंसान हलवा खा रहा हो.
शूटरजीत (Shutterjet) के फेसबुक अकाउंट से 10 जून को पोस्ट किए गए इस
वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन (23 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना
ही नहीं, इसे 26,593 लोगों ने शेयर भी किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते
हुए आर जीनेट मार्टिन ने लिखा है, मैंने इस वीडियो को गैब्रिओला द्वीप पर
शूट किया है. वहां मैंने देखा कि यह जीव बड़ी तेजी से पौधों के पत्तों को
खाए जा रहा था, इसे देखना एक नया अनुभव था. उसे पत्तों को खाते देखना काफी
अच्छा लग रहा था.'
मार्टिन लंबे समय से फोटोग्राफी कर रही हैं. कुछ साल पहले वह गैब्रिओला द्वीप की सैर पर गई थीं, तभी वहां उनके कुत्ते की वजह से इस जीव पर पड़ी. वह करीब 30 मिनट तक इस जीव को यूं ही पत्तों का खाते देखा. हालांकि उन्होंने उस पल के 30 सेंकेंड को फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में इस जीव का नाम नहीं बताया है.
वीडियो में दिख रहा है कि छोटा जीव रेंगते हुए आता है और पौधों के पत्ते खाना शुरू कर देता है. वह पत्तों को ऐसे खाता है जैसे उसके मुंह में मशीन लगी हो और पत्त खुद ही उसमें पीसते जा रहे हों. वह सिंहपर्णी के पौधे को खाए जा रहा था. यह दृश्य बेहद आश्चर्य में डालने वाला है. इस पर करीब 2500 कमेंट आ चुके हैं.
मार्टिन लंबे समय से फोटोग्राफी कर रही हैं. कुछ साल पहले वह गैब्रिओला द्वीप की सैर पर गई थीं, तभी वहां उनके कुत्ते की वजह से इस जीव पर पड़ी. वह करीब 30 मिनट तक इस जीव को यूं ही पत्तों का खाते देखा. हालांकि उन्होंने उस पल के 30 सेंकेंड को फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में इस जीव का नाम नहीं बताया है.
वीडियो में दिख रहा है कि छोटा जीव रेंगते हुए आता है और पौधों के पत्ते खाना शुरू कर देता है. वह पत्तों को ऐसे खाता है जैसे उसके मुंह में मशीन लगी हो और पत्त खुद ही उसमें पीसते जा रहे हों. वह सिंहपर्णी के पौधे को खाए जा रहा था. यह दृश्य बेहद आश्चर्य में डालने वाला है. इस पर करीब 2500 कमेंट आ चुके हैं.
No comments:
Post a Comment