PMC बैंक केस: आरोपी राकेश और सारंग वाधवा 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में
एजेंसी,नई दिल्ली
- Last updated: Tue, 22 Oct 2019 02:43 PM IST
पीएमसी बैंक घोटाले मामले में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने 2 आरोपियों राकेश वाधवा और सारंग वाधवा की ईडी की हिरासत 24 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले अदालत ने दोनों को 22 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेजा था। ईडी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जांच कर रही है।
पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के ग्राहक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के दक्षिण मुंबई ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी ग्राहकों के बैंक से पैसा निकालने की लिमिट आरबीआई ने तय कर रखी है।
बता दें कि बैंक के कामकाज में अनियमितताएं और रीयल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिये गये कर्ज के बारे में सही जानकारी नहीं देने को लेकर उस पर नियामकीय पाबंदी आरबीआई ने लगाई है।
No comments:
Post a Comment