भारत और चीन के बीच कारोबारी और आर्थिक रिश्ते पिछले कुछ सालों में तेज़ी से बढ़े हैं और दोनों देश के बीच कई चीज़ों का व्यापार होता है.
भारत चीन को क्या निर्यात करता है?
भारत चीन को मुख्य रूप से जो चीज़ें बेचता है, वो हैं:
- कॉटन यानी कपास
- कॉपर यानी तांबा
- हीरा और अन्य प्राकृतिक रत्न
चीन, भारत को जो चीज़ें बेचता है, वो हैं:
कारोबार में चीन को ज़्यादा फ़ायदा
भारत और चीन के बीच कारोबार में किस तरह बढ़ोतरी हुई है, इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इस सदी की शुरुआत यानी साल 2000 में दोनों देशों के बीच का कारोबार केवल तीन अरब डॉलर का था जो 2008 में बढ़कर 51.8 अरब डॉलर का हो गया.
इस तरह सामान के मामले में चीन अमरीका की जगह लेकर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया.
2018 में दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया और दोनों के बीच 95.54 अरब डॉलर का व्यापार हुआ.
चीन में भारत के राजदूत ने जून में दावा किया था कि इस साल यानी 2019 में भारत-चीन का कारोबार 100 बिलियन डॉलर पार कर जाएगा.
कारोबार बढ़ रहा है, इसका यह मतलब नहीं है कि फ़ायदा दोनों को बराबर हो रहा है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के वेबसाइट के मुताबिक, 2018 में भारत चीन के बीच 95.54 अरब डॉलर का कारोबार हुआ लेकिन इसमें भारत ने जो सामान निर्यात किया उसकी क़ीमत 18.84 अरब डॉलर थी.
इसका मतलब है कि चीन ने भारत से कम सामान खरीदा और उसे पांच गुना ज़्यादा सामान बेचा. ऐसे में इस कारोबार में चीन को फ़ायदा हुआ.
- मशीनरी
- टेलिकॉम उपकरण
- बिजली से जुड़े उपकरण
- ऑर्गैनिक केमिकल्स यानी जैविक रसायन
- खाद
No comments:
Post a Comment