Thursday, October 17, 2019

सीरियाई सेना ने कुर्दो के कब्जे वाले शहर में प्रवेश किया

सीरियाई सेना ने तुकीर् के समीप उत्तरी सीरिया में सांकेतिक रूप से महत्वपूर्ण कुर्दो के कब्जे वाले अयन अल-अरब शहर में प्रवेश किया। समाचार एजेंसी सना ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बुधवार को बताया, “सेना ने उत्तरी सीरिया के अलप्पो प्रांत के दूरदराज के पूवोर्त्तर क्षेत्र में अयन अल-अरब शहर(कोबाना) में प्रवेश किया, जिसका वहां के स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया।”
इस बीच लंदन स्थित वॉर मॉनिटर- सीरियन ऑबजवेर्टरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि अयन अल-अरब में सेना ने रूसी सेना के दल के साथ प्रवेश किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, “सीरिया सेना ने इस शहर में प्रवेश हाल ही में कुर्द बलों और सीरियाई सेना के बीच हुए समझौते के तहत किया है, जिसके तहत उत्तरी सीरिया में कुदोर्ं के कब्जे वाले क्षेत्र के विरुद्ध तुकीर् सेना की मौजूदा कार्रवाई से बचने के लिए कुर्द के कब्जे वाले क्षेत्र को सीरियाई सेना को देने को लेकर समझौता हुआ था।”

No comments:

Post a Comment