Friday, October 11, 2019

जब पीएम मोदी ने उड़ाया था नींबू-मिर्च का मज़ाक- सोशल

फ्रांस में लड़ाकू विमान रफ़ाल की डिलीवरी के मौक़े पर आईं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कुछ तस्वीरों पर राजनीतिक विवाद हो गया. उन तस्वीरों में जहां राजनाथ सिंह रफ़ाल पर ओम लिखते और नारियल रखते दिख रहे हैं, वहीं विमान के पहियों तले नींबू की तस्वीरों पर सोशल मीडिया में लोगों ने काफ़ी तंज़ कसा. कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास बताया तो कुछ लोगों ने इसे भारतीय परंपरा का सम्मान माना.

लेकिन खुद प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2017 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में मेट्रो रेल के उद्घाटन के दौरान एक सभा में इस तरह के अंधविश्वास का मज़ाक उड़ाया था.

उन्होंने कहा था, "आपने देखा होगा कि एक मुख्यमंत्री ने कार खरीदी, किसी ने कार के रंग के संबंध में कुछ बता दिया तो उन्होंने कार के ऊपर नींबू, मिर्च और जाने क्या-क्या रख दिया. मैं आधुनिक युग की बात कर रहा हूं."

उन्होंने कहा, "ये लोग देश को क्या प्रेरणा देंगे. ऐसे लोग सार्वजनिक जीवन का बहुत अहित करते हैं."

तब प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर कथित अंधविश्वास के कारण नोएडा न आने को लेकर निशाना साधा था.

No comments:

Post a Comment