Friday, October 25, 2019

EC ने उत्तराखंड की एक और पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान, 25 नवंबर को होगी वोटिंग

भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को उत्तराखंड की एक और पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ और पश्चिम बंगाल की कालियागंज, करीमपुर और खड़गपुर सदर सीट 21 नवंबर को मतदान हो गया। सभी सीटों पर मतगणना 28 नवंबर को होगी। पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद सीट खाली हुई बता दें कि उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पिछले पांच महीने से खाली है। यह सीट पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हो गई थी। पंचायत चुनाव की वजह से विधानसभा उपचुनाव नहीं हो सके थे। लेकिन आज चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल की कालियागंज सीट विधायक एवं काग्रेस नेता प्रंमथ राय के निधन के बाद खाली हुई थी। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि उनकी बेटी धृतश्री राय काग्रेस-वाम गठबंधन की उम्मीदवार हो सकती है।

No comments:

Post a Comment