Wednesday, October 9, 2019

इसी साल फरवरी से सभी एंड्रॉयड फोन अनिवार्य रूप से एंड्रॉयड 10 पर रन करेंगे।

अगले साल फरवरी से सभी एंड्रॉयड फोन अनिवार्य रूप से एंड्रॉयड 10 पर रन करेंगे। सर्च इंजन गूगल सभी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स के लिए फरवरी से एंड्रॉयड 10 वाली डिवाइसेज को शिप करना अनिवार्य करने जा रहा है। 31 जनवरी, 2020 के बाद कंपनी एंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाली डिवाइसेज को अप्रूव करना बंद कर देगी।

जीएमए सूट पाने के लिए लेना होगा गूगल का अप्रूवल

मोबाइल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कम्युनिटी XDA Developers की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के दस्तावेज में कहा गया है कि गूगल मोबाइल सर्विसेज को फोन में पाने के लिए फोन मैन्युफैक्चरर्स को गूगल का अप्रूवल लेना होगा। इसके लिए एंड्रॉयड बिल्ड 31 जनवरी से पहले अप्रूव होना चाहिए।

पेरेंट कंट्राेल के साथ दिया जाएगा डिजिटल वेलबींग भी

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल एंड्रॉयड को लेकर अप्रूवल में कुछ बदलाव कर रहा है। XDA डेवेलेपर्स के मुताबिक 3 सितंबर 2019 के बाद लॉन्च हुए Android 9 Pie और Android 10 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में पेरेंट कंट्रोल के साथ डिजिटल वेलबींग दिया जाएगा। मोबाइल मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनियां Google Digital Wellbeing ऐप को इनबिल्ट देने के लिए ऑप्ट कर सकती हैं।

No comments:

Post a Comment