भूटान के डोका ला को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है. चीन की तरफ से
भारत को लगातार युद्ध की धमकी दी जा रही है. इस बीच चीन बड़ी मात्रा में
युद्ध का साजोसामान तिब्बत के पठारी इलाकों में भेज रहा है. चीन यह युद्ध
अभ्यास के बहाने कर रहा है. इस बीच अमेरिका ने दोनों देशों को आपसी बातचीत
से मामले को सुलझाने की सलाह दी है.
चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के मुताबिक पठारी इलाकों में चीनी सेना की युद्ध क्षमता को बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. चीन के अखबार पीपुल के मुताबिक सैन्य अभ्यास से पहले सैन्य साजो सामान और जवानों को तिब्बत के पठारों तक पहुंचाया गया, ऐसा करने में उन्हें 6 घंटे लगे.
अखबार के मुताबिक, मिलिट्री द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें दिख रहा है कि चीनी सेना ने अभ्यास के दौरान आग फेंकने वाले तोप, रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड्स और मशीन गन का इस्तेमाल किया. इसके अलावा उन्होंने मोर्टार, तोपों, रॉकेट लॉन्चर्स और एंटी टैंक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया.
इससे पहले पीपुल के एक संपादकीय में चीनी विशेषज्ञों ने लिखा था कि चीन की धमकियों को नजरअंदाज करने से डोका ला मसले पर भारत का भला नहीं होगा.
बताते चलें कि पिछले महीने भारतीय सेना ने डोका ला इलाके में घुसकर चीन के सड़क निर्माण को रोका था. चीन का दावा है कि भारतीय सेना ने उसके क्षेत्र में घुसपैठ की है, वहीं भारत का कहना है कि वह भूटान की मदद कर रहा है. डोका ला भूटान का इलाका है जहां चीन के सड़क निर्माण को भारत सिक्किम क्षेत्र में खतरे के रूप में देख रहा है.
चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के मुताबिक पठारी इलाकों में चीनी सेना की युद्ध क्षमता को बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. चीन के अखबार पीपुल के मुताबिक सैन्य अभ्यास से पहले सैन्य साजो सामान और जवानों को तिब्बत के पठारों तक पहुंचाया गया, ऐसा करने में उन्हें 6 घंटे लगे.
अखबार के मुताबिक, मिलिट्री द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें दिख रहा है कि चीनी सेना ने अभ्यास के दौरान आग फेंकने वाले तोप, रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड्स और मशीन गन का इस्तेमाल किया. इसके अलावा उन्होंने मोर्टार, तोपों, रॉकेट लॉन्चर्स और एंटी टैंक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया.
इससे पहले पीपुल के एक संपादकीय में चीनी विशेषज्ञों ने लिखा था कि चीन की धमकियों को नजरअंदाज करने से डोका ला मसले पर भारत का भला नहीं होगा.
बताते चलें कि पिछले महीने भारतीय सेना ने डोका ला इलाके में घुसकर चीन के सड़क निर्माण को रोका था. चीन का दावा है कि भारतीय सेना ने उसके क्षेत्र में घुसपैठ की है, वहीं भारत का कहना है कि वह भूटान की मदद कर रहा है. डोका ला भूटान का इलाका है जहां चीन के सड़क निर्माण को भारत सिक्किम क्षेत्र में खतरे के रूप में देख रहा है.
No comments:
Post a Comment