Saturday, July 22, 2017

2019: मोदी को मात देने के लिए 'ट्रंप के चाणक्‍य' से मदद

डोनॉल्‍ड ट्रंप को विपरीत हालात में अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव जिताने में सहयोग करने वाले रणनीतिकार अलेक्‍जेंडर निक्‍स 24 घंटे भारत में गुजारकर गए हैं. इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष के कुछ नेताओं से मुलाकात की है.

चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए कैंपेन कैंब्रिज एनालिटिका ने किया था. निक्‍स इसके सीईओ हैं. उन्‍होंने ट्रंप के लिए ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ कैंपेन चलाया था.

सूत्रों का कहना है कि निक्‍स विपक्ष की ओर से 2019 में मोदी की काट का फार्मूला तैयार करेंगे. इसके लिए निक्‍स ने विपक्ष के कुछ नेताओं से मुलाकात की है. लेकिन इस अभी कोई भी खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है.

निक्‍स की टीम के भारतीय सदस्‍य अंबरीश त्‍यागी से जब हमने बात की तो उन्‍होंने कहा कि निक्‍स सिर्फ 24 घंटे के लिए भारत आए थे. वह बृहस्‍पतिवार रात यहां से अपने देश चले गए. वह यहां अपने कॅमर्शियल प्रोजेक्‍ट के लिए आए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अभी 2019 के लिए कोई रणनीति नहीं बनी है. हालांकि उन्‍होंने यह माना कि कुछ नेताओं से उनकी छोटी मुलाकात हुई है. लेकिन वे पार्टी नहीं बता सकते. उन्‍होंने कहा कि जब निक्‍स का दूसरा दौरा होगा तो इस बारे में बताया जाएगा. अंबरीश जेडीयू के महासचिव केसी त्‍यागी के बेटे हैं.

अंबरीश भी डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेन टीम का हिस्सा थे. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के सोशल मीडिया कैंपेन का काम संभाला था.

नहीं चल पाया था जॉर्डिंग का जादू

यूपी में चुनाव में समाजवादी पार्टी ने हिलेरी क्‍लिंटन का चुनाव प्रचार मैनेज करने वाले स्‍टीव जॉर्डिंग की मदद ली थी. लेकिन उनका जादू नहीं चल पाया. कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर की रणनीति काम नहीं आई. ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्‍या अलेक्‍जेंडर निक्‍स विपक्ष को मोदी से मुकाबले का मंत्र दे पाएंगे.

No comments:

Post a Comment