आज हम चिकन से बनने वाले एक स्वादिष्ट व्यंजन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस डिश का नाम है- मुर्ग के तिनके।
मुर्ग के तिनके
चिकन से बनी कोई भी डिश का नाम सुनकर चिकन लवर्स के मुंह में पानी आ
जाता है। चिकन से बनने वाले कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों से ऐसे लोग खाने
के अपने शौक पूरा करते रहते हैं। इसके अलावा वह चिकन से बनने वाली कई नई
तरह की डिशेज की ताक में भी रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए आज हम चिकन से बनने
वाले एक स्वादिष्ट व्यंजन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस डिश का नाम
है- मुर्ग के तिनके। इसे आप अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए
जानते हैं कि मुर्ग के तिनके को कैसे बनाएं-
मुर्ग के तिनके की सामग्री-
-दो बड़े चम्मच दही
-आधा बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-दो चुटकी गरम मसाला
-नमक स्वादानुसार
-आधा छोटा चम्मच पुदीना पाउडर
-एक छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
-डेढ़ छोटा चम्मच सरसों का तेल
-200 ग्राम बोनलैस चिकन
-एक बड़ा चम्मच तेल
सबसे पहले एक कटोरा लें और उसमें दो बड़े चम्मच दही डाल दें। अब इसमें आधा बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, दो चुटकी गरम मसाला, स्वादानुसार नमक और आधा छोटा चम्मच पुदीना पाउडर भी डाल दें। इसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट और डेढ़ छोटा चम्मच सरसों का तेल डालें और सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें। अब बने हुए मिश्रण में 200 ग्राम बोनलैस चिकन डाल दें और चिकन को पूरी तरह इसमें मिक्स कर लें। इसके बाद आप कुछ लकड़ी के सींक ले लें और उसमें चिकन के पीस को डाल दें। अब आप गैस पर एक पैन रख दें और पैन के गर्म हो जाने के बाद उसमें एक छोटा चम्मच तेल डालें। इसके बाद लकड़ी की सीकों को पैन में डालें और दोनों तरफ से लकड़ी में लगे मुर्ग के तिनके को अच्छे से पकाएं। अब आपके मुर्ग के तिनके तैयार हैं। इसे आप प्याज और हरी चटनी के साथ परोस सकते हैं।
July 21, 2017
मुर्ग के तिनके की सामग्री-
-दो बड़े चम्मच दही
-आधा बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-दो चुटकी गरम मसाला
-नमक स्वादानुसार
-आधा छोटा चम्मच पुदीना पाउडर
-एक छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
-डेढ़ छोटा चम्मच सरसों का तेल
-200 ग्राम बोनलैस चिकन
-एक बड़ा चम्मच तेल
सबसे पहले एक कटोरा लें और उसमें दो बड़े चम्मच दही डाल दें। अब इसमें आधा बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, दो चुटकी गरम मसाला, स्वादानुसार नमक और आधा छोटा चम्मच पुदीना पाउडर भी डाल दें। इसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट और डेढ़ छोटा चम्मच सरसों का तेल डालें और सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें। अब बने हुए मिश्रण में 200 ग्राम बोनलैस चिकन डाल दें और चिकन को पूरी तरह इसमें मिक्स कर लें। इसके बाद आप कुछ लकड़ी के सींक ले लें और उसमें चिकन के पीस को डाल दें। अब आप गैस पर एक पैन रख दें और पैन के गर्म हो जाने के बाद उसमें एक छोटा चम्मच तेल डालें। इसके बाद लकड़ी की सीकों को पैन में डालें और दोनों तरफ से लकड़ी में लगे मुर्ग के तिनके को अच्छे से पकाएं। अब आपके मुर्ग के तिनके तैयार हैं। इसे आप प्याज और हरी चटनी के साथ परोस सकते हैं।