Sunday, January 9, 2022

IPO 2022 : 2022 में भी मिलेगा मौका तगड़ी कमाई का। सेबी ने 38 दिग्गज कंपनियों के IPO को मंजुरी, जानिए कौन से हैं वो कंपनियां..।

एक्सिस कैपिटल की जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सेबी ने 37 ipo को मंजूरी दे दी है। और 37 आईपीओ अभी भी मंजूरी के लिए लाइन में लगे हुए हैं।
2022 की पहली तिमाही में आ सकता हैं इन कंपनियों का ipo

एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि 2022 के पहली तिमाही में 20 कंपनियां अपना आईपीओ ल़ॉन्च कर सकती हैं। इनमें Emcure Pharmaceuticals, ESDS Software Solutions, AGS Transact Technologies, Tracxn Technologies, Adani Wilmar, ESAF Small Finance Bank, Go Airlines, Arohan Financial Services, Paradeep Phosphates, One MobiKwik Systems, और Skanray Technologies जैसे कम्पनियों के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा एलआईसी का 70,000-1,00,000 करोड़ रुपये का देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ वर्तमान तिमाही में ही आ सकता है। हालांकि एलआईसी ने अभी तक अपने आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर सेबी में नहीं दाखिल किए हैं।

No comments:

Post a Comment