Avenue Supermarts (D-Mart): कंपनी में दमानी की 65.2 फीसदी हिस्सेदारी है .
India Cements: इंडिया सीमेंट्स में दमानी की 12.7 फीसदी हिस्सेदारी है.
Trent: दमानी के 1.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.
VST Industries: के 49.81 लाख शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. इसकी कुल वैल्यू करीब 1563 करोड़ रुपये है. वीएसटी इंडस्ट्रीज सिगेट बनाने वाली और इसकी बिक्री करने वाली सरकारी कंपनी है. इसका मुख्यालय हैदराबाद में हैl.
Sundaram Finance Holdings: दमानी के पास इस कंपनी के 41.70 लाख शेयर हैं जिसकी कुल वैल्यू 33.1 करोड़ रुपये है.
No comments:
Post a Comment